इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लवेदी थाने की हवालात से गिरफ्तार गैंगस्टर हिस्ट्रीसीटर अपराधी हथकड़ी सहित रात में फरार हो गया । इस मामले मे दो पुलिस जनो को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहाॅ अपराधी के फरार होने की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर मोनू तोमर पुत्र सत्यनारायण तोमर निवासी ग्राम नवादा को गिरफ्तार किया था । मोनू तोमर बुधवार रात 12 से तीन बजे के बीच लघुशंका के बहाने थाना की हवालात से हथकड़ी सहित फरार हो गया । जब इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस उसकी तलाश में रात से ही जुट गई।
सीओ भरथना विजय सिंह के नेतृत्व में लवेदी थाना पुलिस ने 112 पुलिस के साथ नवादा गांव में मोनू के घर के आसपास दबिश दी । उसके बाद यमुना नदी के किनारे गांव दाउदपुर सब्दलपुर के बीहड़ में उसकी तलाश में कांबिग कर रही है। मोनू लवेदी थाने की टाॅपटेन सूची में भी है । पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए लवेदी थाने का काफी फोर्स जनपद से बाहर चुनाव ड्यूटी पर लगा होने के कारण बाकी फोर्स को मोनू को तलाशने में काफी समस्या हो रही है। एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मोनू तोमर को पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया था । यह हवालात से रस्सी काटकर भाग गया । इसके ऊपर सात मुकदमे दर्ज हैं। इसके घर पर दविश देकर हथकड़ी व रस्सी बरामद कर ली गई है। मुकदमा दर्ज किया गया है और लवेदी थाने के हेडमुहर्रिर समेत दो को निलंबित कर दिया गया है