Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाड़ी में बैठाकर लूटपाट करने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश

गाड़ी में बैठाकर लूटपाट करने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश

तीन बदमाश को किया गिरफ्तार, मोबाइल, कार, सोने की अंगूठी, नगदी के अलावा अन्य सामान किया बरामद
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शिकोहाबाद पुलिस ने सवारी के रूप में कार में बैठाकर लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल, अर्टिगा कार, सोने की अंगूठी, लूटा हुआ मोबाइल व नगदी के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस लाइन स्थित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों के बारे में बताते हुये घटनाओ का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि थाना शिकोहाबाद पुलिस ने सवारी के रूप में कार में बैठा कुछ दूर ले जाकर लूटपाट करने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरा गैंग का भंडाफोड़ कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीन व चार अप्रैल को  थाना शिकोहाबाद और टुण्डला क्षेत्र में लूट की घटनाएँ हुईं थी। जिसमें शातिर लुटेरों द्वारा भोले भाले यात्रियों को सफेद अर्टिगा कार में सवारी के रूप में बैठा कुछ दूर ले जाकर नकदी और अंगूठी वगैरह लूट लिया गया था। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। वर्क आउट करने हेतु चार टीमें लगाई गईं थीं। जिन्होंने सर्विलांस और फील्ड वर्क दोनों क्षेत्रों में कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल की। अन्तर्जनपदीय गैंग के लुटेरों में राजू नट, संदीप नट और छंगा उर्फ इरशाद समस्त निवासीगण जनपद मैनपुरी की गिरफ्तारी की गई। वहीं फरार अभियुक्तगण मनोज, आकाश और राहुल नट की गिरफ्तारी शेष है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त सफेद अर्टिगा कार, सात हजार की नगदी, सोने की अंगूठी एक अदद, लूटा गया मोबाइल एक अदद, दो तमंचे, पांच कारतूस बरामद किए गए