हाथरस। संभागीय निरीक्षक प्राविधिक संतोष कुमार ने बताया है कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन लालाराम के कोरोना पजिटिव पाये जाने पर आज कार्यालय के समस्त स्टाफ की कोविड जांच करायी गयी। जिसमें प्राथमिक जांच उपरान्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नीतू सिंह भी कोरोना पजिटिव पायी गयी हैं । उपरोक्त के ष्टिगत जिलाधिकारी से प्राप्त मौखिक निर्देशानुसार कल 17 अप्रैल को सम्पूर्ण परिवहन कार्यालय परिसर का सेनिटाइजेशन कराया जायेगा और कार्यालय जनसामान्य के लिए बन्द रहेगा।