Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना मास्क वालों के कटे चालान

बिना मास्क वालों के कटे चालान

हाथरस। कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर के चलते आज रात्रि 8 बजे से जहां कोरोना कर्फ्यू लागू हो रहा है। वही बिना मास्क घूमने वालों पर सख्ती पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। इसी के चलते आज थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मास्क के न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उनके चालान काटे गए हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से लोगों में भारी खलबली मच गई है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी तेजी के साथ फैल रही है। जिसको रोकने के लिए शासन द्वारा शनिवार रात्रि 8 बजे से कोरोना कर्फ्यू सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू किया गया है और इस दौरान बेहद सख्ती रहेगी। किसी भी तरह की दुकानें नहीं खुलेंगी और बिना मास्क घूमने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी के चलते थाना हाथरस गेट प्रभारी जगदीश चंद्र द्वारा थाने के बाहर अभियान चलाते हुए बिना मास्क लगाए घूमते लोगों के चालान काटे गए। पुलिस द्वारा चालान की कार्यवाही शुरू किए जाने से लोगों में भारी खलबली मच गई है।