Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना के कारण भगवान महावीर जयन्ती शोभायात्रा स्थगित

कोरोना के कारण भगवान महावीर जयन्ती शोभायात्रा स्थगित

हाथरस। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए 25 अप्रैल को निकाली जाने वाली भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया है। रामलीला मैदान स्थित कार्यालय पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमांकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अध्यक्ष उमांकर जैन ने कहा कि हाथरस के साथ साथ प्रदे और दे में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है। पिछले र्वा भी कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए ाभायात्रा नहीं निकाली गयी थी। जिसके चलते इस बार शोभायात्रा निकालने को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह था। पिछले दो सप्ताह से तैयारियां चल रही थीं। लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढने के कारण सभी लोगों की यह राय थी कि जैन समाज हमेा से एक मिाल प्रस्तुत करता आया है। इस र्वा भी हमें कोरोना को देखते हुएशासन प्राशसन को पूर्ण सहयोग करने के उद्देय से शोभायात्रा को नहीं निकालना चाहियें। यदि जैन समाज भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा नहीं निकालेगा तो अन्य समाज के लोग भी प्रेरित होंगे। उन्हें भी सोचने के लिये मजबूर होना पडेगा। महामंत्री संजीव जैन भूरा ने कहा कि जैन समाज ने जीयो और जीने दो का नारा दिया है। हमें कोरोना से बचाव के लिये पहल करनी चाहिये। कोाध्यक्ष कमलेश जैन लाल वाले ने कहा कि इस बार कोरोना की चपेट में युवा वर्ग के लोग अधिक आ रहे हैं। हमारी एक ऐसी शोभायात्रा है जिसमें पुरूषों के साथ.साथ महिलायें और बच्चें बडी संख्या में शामिल होते है। यदि कोई भी व्यक्ति कोरोना की चपेट में आया तो समाज को गंभीर परिणाम भुगतने पढ सकते है। राके जैन, मंत्री सुधीर जैन ने कहा कि चूंकि तैयारियां हो चुकी है और सभी लोग चाहते है कि शोभायात्रा न निकाली जाये। क्योंकि सभी समाज के लोगां की शोभायात्रा कोविड.19 के बढते प्रकोप के बाबजूद धूमधाम से निकाली जा रही है। लेकिन हमें शासन प्राशसन के आदे और निर्देशों का पालन करना चाहियें। जैन समाज हमेाशा अनुाशित रहा है। इस लिये शोभायात्रा किसी भी तरह से निकालना उचित नहीं है। आय.व्यय मुकेश जैन, गगन जैन टायर वाले, धीरज जैन रिंकू, संजीव जैन सूत वाले, सिद्धार्थ बाटिया का कहना था कि यदि शोभायात्रा को निरस्त किया जाता है तो एक पालकी में नयागंज मंदिर से हलवाई खाना तक समाज के कुछ लोगों के साथ पालकी शोभायात्रा अवश्य निकाली जानी चाहिये। पालकी शोभायात्रा शहर में भ्रमण नहीं करेंगी। यह पालकी यात्रा नयागंज स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से हलवाई खाना स्थित पावनार्थ दिगम्बर जैन मंदिर तक ही निकाली जानी चाहिये। अध्यक्ष उमांशंकर जैन ने कहा कि यदि किसी भी तरह की शोभायात्रा या पालकी यात्रा निकाली गयी तो भी भले ही लोग कम शामिल हों लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा नही टाला जा सकता है। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 25 अप्रैल को 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष उमांकर जैन ने सभी मंदिर कमेटी की प्रबंधक समिति से 25  की पूर्व संध्या पर सभी मंदिरों को आर्काक रूप से सजाये जाने का आग्रह किया। उन्होंने समाज के लोगों से भी कहा कि अपने घरों और प्रतिठानां पर विद्युत की लाइटें लगवायें। जिससे अन्य लोगों को यह पता चल सके कि जैन समाज घर के अंदर ही भगवान महावीर स्वामी का जन्मदिन मना रहे हैं। अध्यक्ष उमांशंकर जैन ने सिकंदराराऊ, सासनी सहित अन्य जनपदों के भी समाज के लोगों से आग्रह किया है कि वह भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए शोभायात्रा स्थगित कर दें। बैठक में अनिल जैन गुड्डू, पंकज जैन, अमन जैन, अनूप जैन लाल वाले, जिनेन्द्र जैन सिम्पल, संदीप जैन, धन्य कुमार जैन सोगानी, उमेचंद्र जैन सीयल, पुलकित जैन, राहुल जैन, पवन जैन, वेतांक जैन आदि उपस्थित थे।