Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सभी लोग मास्क का करें प्रयोगः डीएम

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सभी लोग मास्क का करें प्रयोगः डीएम

डीएम.एसपी ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, मतदान केंद्रों का दौरा कर लिया जायजा

कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी ने संयुक्त रूप से मतदान हेतु बनाये गये संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों का दौरा कर जायजा लिया। तथा निर्वाचन कार्य मे लगे अधिकारियों, कर्मचारियो को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम डेरापुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुंगीसापुर, प्राथमिक विद्यालय खल्ला, माॅडल प्राइमरी स्कूल चिलौली में बनाये गये संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस के बूथ स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत, साफ सफाई, शौचालय, रैम्प आदि की सभी व्यवस्थायें रहे। एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में भ्रमण कर जायजा लेते रहे। तथा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करे तथा यह भरोसा दिलाये कि निडर व निष्पक्ष होकर मतदान करे तथा प्रत्याशी के प्रलोभन में न आये। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से वार्ता कर मतदान केन्द्र के बारे में जानकारी ली। वहीं जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मुंगीसापुर में बनाये गये मतदान केन्द्र में व्यवस्थायें ठीक पाये जाने पर प्रधानाचार्य रूबी निशा की प्रशंसा की। वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना बीमारी निरन्तर बढ़ रही है। कोरोना बीमारी के प्रभाव को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग करना होगा। कोई जनपदवासी बेवजह घर से न निकले ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सके। इस मौके पर उप जिलाधिकारी डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।