कानपुर देहात। जिला जज अनिल कुमार झा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात द्वारा प्रेषित रिपोर्ट सुधाकर राय के एन्टीजेन टेस्ट के आधार पर कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की है, इसके दृष्टिगत न्यायालय परिसर को मा0 उच्च न्यायालय के गाइडलाइंस के आलोक में सेनेटाइजेसन हेतु 48 घण्टे के लिए बन्द करने के परामर्श दिये गये है। उक्त स्थिति में कोविड-19 के बढ़ते हुए केसों के आलोक में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के पैरा 8 में प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में निर्देश प्रदान किये जाते है कि जिला न्यायालय माती, कानपुर देहात एवं सभी कोर्ट भोगनीपुर की कोर्ट सहित सभी 48 घंटे अर्थात 22 अप्रैल 2021 से दिनांक 23 अप्रैल 2021 तक बन्द रहेंगे। घाटमपुर का दूरस्थ न्यायालय पूर्व की भांति कार्यरत रहेगा।
अतः इस अवधि में प्रभारी नराजत अभिषेक कुमार चतुर्वेदी ए.डी.जे. फास्र्ट ट्रैक कोर्ट व शिवानन्द मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पर्यवेक्षण में सेनेटाइजेसन का कार्य सम्पन्न होगा। उक्त अधिकारीद्धय अपनी संयुक्त रिपोर्ट दिनांक 23 अप्रैल 2021 की सायं तक प्रस्तुत करेंगे। सभी न्यायालयों के एक कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायक दिनांक 22 अप्रैल 2021 से दिनांक 23 अप्रैल 2021 तक अपने कोर्ट रूम आफिस व चेम्बर में सेनेटाइजेसन कराने के लिए उपस्थित रहेंगे। जनपद न्यायालय/सभी ए.डी.जे. कोर्ट, सिविल जज, सीनियर डिवजीजन, सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालयों में बेल एप्लीकेशन के मानकों को छोड़कर दिनांक 22 अप्रैल 2021 व दिनांक 23 अप्रैल 2021 के नियत केस इन तिथियों के स्थान पर क्रमशः दिनांक 20 मई 2021 व दिनांक 21 मई 2021 को सुने जायेगे।
सभी मजिस्ट्रेट कोर्ट के क्रिमिनल केसों के अनुश्रवण हेतु दिनांक 03 जून 2021 के तिथि नियत की गयी है, सथी शस्त्र न्यायालयों से सम्बन्धित रिमाण्ड/त्वरित कार्यवाही/कार्यालयों के बन्द रहने की तिथियों में भी निजेन्द्र कुमार ए.डी.जे./एफ.टी.सी. द्वितीय द्वारा सुने जायेंगे। सभी मजिस्ट्रेट कोर्ट से सम्बन्धित रिमाण्ड/त्वरित कार्य न्यायालयों के बन्द रहने की तिथियों में दीक्षा यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर देहात द्वारा सुनें जायेगे।