Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुएं में मिला शव, ASP सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

कुएं में मिला शव, ASP सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

शहाबगंज,चन्दौली। थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास कुएं में एक अज्ञात शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मिली जानकारी के अनुसार शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव के कुएं में शव देखे जाने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया प्रीति त्रिपाठी तथा शहाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कुएं से बाहर निकलवा कर चंदौली स्थित जिला अस्पताल के मर्चरी कक्ष में रखवा दिया तथा पहचान करने में जुट गई। सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि शव ज्यादा दिन का होने के कारण फूल गया है। जिससे पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है पहचान होने पर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।