मतगणना के परिणाम आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी रंजिश होने लगी हावी
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी रंजिश का खेल शुरू होता दिख रहा है। ऐसा ही मामला थाना नसीरपुर के गांव सिकंदरपुर में चुनाव हारने के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने व फायरिंग हुई। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फायरिंग व मारपीट में दो युवकों के गोली लगी। घायलों को उपचार के लिये संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सुबह घाघऊ के एक हारे उम्मीदवार अपने समर्थकों को लेकर सिकंदरपुर पहुंच गए। वहां पर दोनों ओर से जमकर मारपीट एवं फायरिंग हुई। फायरिंग से गांव में दहशत व्याप्त हो गई। फायरिंग की आवाज सुन लोग इधर-उधर भागते देखे गये। इसी दौरान कुंवर पाल 45 पुत्र रामखिलाड़ी सिकन्दरपुर के गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पक्ष के लोगों ने हारे हुए प्रत्याशी व उसके समर्थकों पर गांव आकर फायरिंग व मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ फायरिंग में घाघऊ निवासी अजय पुत्र सोनवीर सिंह भी घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर सिंह ने बताया कि रुपयों के लेन-देन के कारण दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग हुई है। घटना में कुंवरपाल के गोली लगी है। अजय भी घायल हुआ है।