Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा एमएलसी ने कोविड वार्ड पहुंचकर जाना मरीजों को हाल

सपा एमएलसी ने कोविड वार्ड पहुंचकर जाना मरीजों को हाल

फिरोजाबाद। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हर रोज चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। मेडिकल काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों के बुलाने पर एमएलसी डा. दिलीप यादव ने पहुंच तमाम मरीजों की समस्याओं को सुना। साथ ही एमएलसी द्वारा चिकित्सक से संतोषजनक जबाव न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। एमएलसी डा. दिलीप यादव ने बताया कि बड़ा बाजार शिकोहाबाद निवासी प्रकाशचंद्र गुप्ता कोविड वार्ड में भर्ती है। उनके परिजनों ने बताया कि भर्ती मरीज की सप्ताह में दो बार डायलेसिस होती है। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी नहीं की जा रही है। जबकि मरीज की हालत ठीक नहीं है। इसके अलावा ऐसी महामारी में कोविड वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर घोर लापरवाही कर रहे है। चिकित्सकों से लेकर सफाई कर्मचारियों तक कोई सुनने वाला नहीं है। एमएलसी ने कोविड ब्लाॅक इंचार्ज डा. मनोज कुमार से वार्ता कर पीडितों की शिकायत पर जबाव मांगने पर संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि डा. मनोज कुमार ने गलती मानते हुये व्यवस्था दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया है। अन्य मरीजों की छोटी-मोटी समस्याओ को भी शीघ्र हल कराया। साथ ही उनके द्वारा एक-दो मरीजों को भर्ती भी कराया गया। ऑक्सीजन भी लगवायी गयी। उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद प्रो.रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव के प्रयासों से फिरोजाबाद में मेडीकल काॅलेज की स्थापना, 100 शैया बनवाया, आधुनिक उपकरणों से लैस एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई है। इसका उद्देश्य मरीजों को शीघ्र सहायता दिलाना था। लेकिन अब भाजपा सरकार में ऑक्सीजन से लेकर दवा, वेंटिलेटर आदि की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है। उन्होंने ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अशफाक खान, जगमोहन यादव आदि मौजूद रहे।