हाथरस। कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों के पालन करने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण एवं चेकिंग अभियान चलाकर कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं । सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बेवजह घरों से निकलने वाले तथा बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलने वालो व जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन न करने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जा रही हैं । इसके साथ आमजनमानस को कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू के पालन हेतु प्रेरित किया जा रहा है । साथ ही आमजनमानस से अपील की जा रही है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले, आपस में एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें, समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें तथा सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क कवर अनिवार्य रूप से लगाकर रखें । साथ ही सभी को अवगत कराया जा रहा है कि जो भी महामारी अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । सभी से अपील की जा रही है कि बहुत जरुरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले प् अपने आप व अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिये शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करे ।