शिवली/ कानपुर देहात। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार सुबह तक लॉकडाउन और बढ़ा दिया है। इस बार कोरोना कि दूसरी लहर में बढ़ रहे मामला को देखते हुए मौतों का आंकड़ा लगातार दिन पर दिन बढ़ रहा है। जिसको संक्रमित मरीजों के मामलों व बढ़ते मौतों के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने संपूर्ण लॉक डॉउन को सफल बनाने में जुटा हुआ है। उपजिलाधिकारी ने मैथा तहसील क्षेत्र के कस्बो में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर लॉक डाउन का पालन कराते हुए व्यापारियों एवं जनता को लॉक डॉउन का पालन करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र कस्बा शिवली, मैथा, बाघपुर, बैरी ए गहलौ आदि जगहों पर लॉक डॉउन का पालन कराने के लिए पुलिस बल के साथ भृमण किया। वही व्यापारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही निर्धारित समय पर दुकान खोले यदि नियमो का उलंघन करते पकड़े जाने पर कांनूनी कार्यवाही की बात कही है । उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने बताया की बिना वजह घूम रहे लोगो को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गयी है। वही पुलिस को निर्देश दिए गए है कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घुमता पाया जाता है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करे । इस दौरान उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि, एसआई लक्ष्मण सिंह, अमित, विवेक, सहित पुलिस बल मौजूद रहा|