Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छुट्टी पर भेजे गए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति,31 मई तक था कार्यकाल

छुट्टी पर भेजे गए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति,31 मई तक था कार्यकाल

सैफई,इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राजकुमार मेडिकल यूनिवर्सिटी की अव्यवस्थाओं को संभालने में नाकाम रहे इसलिए शासन ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है उनका कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा था । आलोक कुमार प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने इस आशय का पत्र जारी किया है उन्होंने मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यवाहक कुलपति के तैनाती के संबंध में आदेश जारी किए हैं पत्र में बताया गया है कि कुलपति का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रचलित है और शीघ्र ही नए कुलपति की नियुक्ति सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के उपरांत की जाएगी| इस समय संस्थान को अपने कोविड.19 की महामारी के समय विश्वविद्यालय के शीर्ष स्तर पर निरंतरता आवश्यक है इस समय संस्थान को अपने शीर्षस्थ स्तर पर चलना चाहिए उपर्युक्त तथ्यों के दृष्टिगत शासन द्वारा उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई द्वारा अधिनियम 2015 की धारा 11( 10)  के अंतर्गत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति को दिनांक 31 मई तक अथवा नए कुलपति की नियुक्ति तक जो भी पहले हो के लिए कुलपति के कर्तव्यों के निर्वहन हेतु अधिकृत किए जाने का निर्णय लिया गया है। कुलपति के अतिरिक्त कार्यभार हेतु प्रति कुलपति को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता सेवा संबंधी लाभ अनुमन्य नहीं होगा वर्तमान कुलपति डॉ राजकुमार उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा को अपने शेष कार्यकाल हेतु अवकाश पर जाने का अनुरोध किया गया है और वह तत्काल प्रभाव से अवकाश पर माने जाएंगे यह पत्र अनिल कुमार सिंह संयुक्त सचिव द्वारा कुलपति व कुलसचिव चिकित्सा शिक्षा अनुभाग 4 को आज 9 मई को प्रेषित किया गया है। वर्तमान कुलपति के राजकुमार रिमोट बंद दरवाजे से बाहर नही आते थे और मेडिकल यूनिवर्सिटी की व्यवस्था सम्भालने में नाकाम रहे।