Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोेरोना संकट काल में मदद के लिए बढ़ रहे हाथ

कोेरोना संकट काल में मदद के लिए बढ़ रहे हाथ

कानपुर देहात। व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान विपरीत परिस्थितियों में ही होती है। साथ ही इस बात का भी पता चलता है कि उसके अन्दर मानवीय संवेदनाऐं कितनी विद्यमान है। इसी में कुछ संस्थाऐं उभर कर सामने आ रही है जो इस कोविड.19 महामारी संकट के समय अपने स्तर से लोगों के मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है। इसी क्रम में कानपुर देहात के जैनपुर में स्थित चर्म उत्पाद निर्यातक इकाई जामा कारपोनेशन द्वारा डिप्टी कमिश्नर उद्योग चन्द्रभान सिंह के माध्यम से एक लाख रूपये की चेक जिले की सदभावना सहयोग समिति के नाम से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को कलेक्टेªट कार्यालय में हस्तगत की गयी। इस इकाई के निदेशक राजीव जलान है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उनके इस योगदान पर धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके इस योगदान की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी इससे प्रेरित होने को कहा जो सक्षम है और इस तरह के योगदान को दे सकते है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा,जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।