कानपुर देहात। वर्तमान समय में जनपद में कोविड.19 के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत जनपद के 5 निजी अस्पतालों को कोविड संक्रमित व्यक्तियों के इलाज हेतु अनुमति प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड.19 संक्रमित व्यक्तियों से इलाज के नाम पर मनमानी धनराशि वसूल की जा रही है तथा उनके इलाज में लापरवाही भी बरती जा रही है। उक्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया था| परन्तु इनके स्तर पर कोई प्रभावी कार्यवाही न होने की दशा में तात्कालिक प्रभाव से शासनादेश में विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमांशू सचान को औषधि निरीक्षक के अधिकारों को प्रदत्त करते हुए ऐसी शिकायतों की जांच हेतु समिति का गठन किया गया है। समिति में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व साहब लाल 9454417624 उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एपी वर्मा 9839673095 खाद्य सुरक्षा अधिकारी/औषधि निरीक्षक सुमांशू सचान 9807552666 है। जिलाधिकारी ने उक्त त्रिसदस्यीय समिति को निर्देशित किया है कि उक्त समिति मीडिया से प्राप्त सूचनाओं अथवा किसी व्यक्ति द्वारा सीधे प्रदान की गयी सूचनाओं के आधार पर स्थलीय निरीक्षण कर निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड.19 संक्रमित व्यक्ति के इलाज में बरती जा रही लापरवाही की जांच कर तथ्यों पर आख्या रिपोर्ट दो दिन के अन्दर प्रस्तुत करेंगी।
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने निजी चिकित्सालयों द्वारा मनमानी धनराशि वसूले जाने पर गठित की त्रिसदस्यीय समिति