कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टीम.9 की समीक्षा बैठक लगातार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हो रही है। इस बैठक के माध्यम से टीम .9 के कार्यो का सूक्ष्मतम मूल्यांकन किया जाता है। इसी क्रम में आज यह बताया गया कि होम आइसोलेशन में कुल 771 व्यक्ति रह रहे है। जिनकी स्थितियों की जानकारी लगातार दूरभाष के माध्यम से लिया जा रहा हैए। इसके लिए 60 टीम लगातार काम कर रही है। इसके माध्यम से यह भी पता चला कि 103 मेडिकल किट मरीजों को वितरित की गयी। एल.1 की समीक्षा करते हुए पाया गया कि एल.1 में पांच मरीज है जिसमें से तीन आक्सीजन पर है। जबकि एल.2 में कुल 19 मरीज है। जिसमें दो की मृत्यु हो गयी, जिसमें एक का नाम राधेश्याम जिसकी उम्र 70 वर्षए जबकि दूसरी सरला नाम की महिला थी, जिसकी उम्र 60 वर्ष है। एल.2 में 15 वेन्टीलेटर उपलब्ध है। कोविड हेतु 5 प्राइवेट अस्पताल है जिनमें रेट दर लगा दी गयी है, क्योकि सूचना मिली थी, कि यह मनमारी लोगों से पैसे वसूल रहे है। इन प्राइवेट अस्पतालों में कुल 54 मरीज भर्ती है। इसके अलावा 22 जगहों पर टीकाकरण हो रहा है। एमओआईसी की उपस्थिति को लगातार सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही जिलाधिकारी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि फ्रन्टलाइन वर्करों को टीका अवश्य लगे, समस्त विभागाध्यक्ष इस बात को सुनिश्चित कर ले कि उनके विभाग के समस्त कर्मचारियों का टीकाकरण हो गया है। यदि विभागाध्यक्ष ऐसा नही करते है तो उनका वेतन रोक दिया जायेगा। यह कार्य एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए, क्योकि ऐसा न होने से हमारा सुरक्षा चक्र टूटने का खतरा है। वैक्सीनेशन की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन में और तेजी लाने की जरूरत है। इसमें हमारी अभी स्थिति प्रदेश में अच्छी नही है, टीम.2 की समीक्षा करते हुए पाया गया कि इस समय 55 एम्बुलेंस है। जिसमें से 15 कोविड एम्बुलेंस है, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि आईसीसी में जो दस टेलीफोन लाइने कार्यरत है। उनका बटवारा इस बात को सुनिश्चित करने के साथ किया जाये कि कौन व्यक्ति किस लाइन से नियुक्त है और कौन सी सूचनाएं उसको मांगनी है। इसके अलावा यह भी समीक्षा के दौरान पाया गया कि इस समय 310 कन्टेटमेन्ट जोन जनपद में है। जिसमें 216 में सेनेटाइजेशन का काम हो चुका है। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बात को सुनिश्चित कर ले कि अस्पतालों में अग्निसमन की व्यवस्था कैसी है। जेल और पुलिस लाइन में लगातार सेनेटाइजेशन का काम होता रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कम से कम जनपद में 60 हजार कुन्तल भूसा की उपलब्धता हो ताकि पशुओं को चारे की कमी न होने पाये। इसके अलावा टीम.9 की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि गेंहू खरीद में पूरी तरीके से पारदर्शिता होनी चाहिए। क्योकि किसानों का हित सर्वाेपरि है। अगर किसानों के साथ कोई बेईमानी करता है तो किसी आधार पर भी उसे क्षमा नही किया जा सकता हैए वह अवश्य दण्ड का भागी होगा, क्योकि हमारी प्राथमिकता हासिये पर रह रहे लोगों को हर तरह का लाभ पहुंचाने का है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एंव राजस्व साहब लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश कटियार, अतिरिक्त मजिस्टेªट साक्षी, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण व चिकित्सक उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » फ्रन्टलाइन वर्करों को लगे टीका,सभी विभागाध्यक्ष करें सुनिश्चित, विभागाध्यक्ष ऐसा नही करते है तो उनका रोका जायेगा वेतन- डीएम