सैफई से कानपुर के जाने का माँगा गया था सत्तर हज़ार किराया
मरीज़ की हो गयी थी मौत, एम्बुलेंस चालक को बनाया ग़ैर इरादतन हत्या का आरोपी
सैफई/इटावा। सैफई से कानपुर मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक द्वारा 70,000 की मांग करने व एंबुलेंस ना ले जाने पर मरीज की मृत्यु हो जाने के संबंध एसएसपी इटावा के आदेश पर थाना सैफई में एम्बुलेंस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी हैं।
एसएसपी इटावा ने बताया कि दिनांक 10 मई को ट्विटर के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि थाना सैफई क्षेत्र अंतर्गत सैफई अस्पताल के गेट नं0 03 पर खड़ी एंबुलेंस सं0 UP75BT1788 का चालक शासन द्वारा निर्गत किए गए एंबुलेंस किराये से अतिरिक्त पैसे की मांग कर रहा था एवं मरीज को इलाज के लिए मैनपुरी से कानपुर ले जाना था जिसके लिये ऐम्बुलेंस चालक से मो0 9457020059 पर बात करने पर वह 15,000 रुपए में ऐम्बुलेंस ले जाने को तैयार हो गया परन्तु जब मरीज का भाई व चाचा मौके पर पहुंचे तो चालक द्वारा 70, 000 रुपए की मांग की गयी, परिवार जन एंबुलेंस चालक को किराया देने में असमर्थ रहे जिस कारण कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई थी।
सूचना के संबंध में तत्काल थाना प्रभारी सैफई को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए को वादी विवेक गुप्ता की तहरीर के आधार पर एंबुलेंस चालक के विरुद्ध मु0अ0सं0 85/2021 धारा 304, 188 भादवि, 51, 53, 57 आपदा प्रबंधन अधि0, 03 महामारी अधि0* अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
एसएसपी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में ऐसे कुकृत्य एवं आपदा को अवसर में बदलने वाले आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद इटावा पुलिस द्वारा कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।