फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस कमेटी के वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने नगर निगम के वार्ड नं 63 के लालपुर छपरिया में विकास कार्य कराये जाने की मांग की है। उन्होंने नगर आयुक्त से क्षेत्र में वार्ड की गलियों एवं नालियां छतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके कारण गलियों मे घरों से निकलने वाला गंदा पानी भरा रहता है। जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरो एवं निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बारे में क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर विकास मंत्री तक कई बार लिखित रूप मे अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक क्षेत्र की समस्याओं का कोई समाधान नही हो सका है।