Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दरोगा द्वारा महिला के साथ अभद्र भाषा पर कार्यवाही की मांग

दरोगा द्वारा महिला के साथ अभद्र भाषा पर कार्यवाही की मांग

पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना रायपुरवा के दरोगा विद्यासागर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने की मांग की पुलिस कमिश्नर कानपुर को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त 0.18 मिनट के विडियो में विद्यासागर तथा एक सिपाही एक गली में एक आदमी एवं एक महिला से अनुचित व्यवहार कर रहे हैं तथा दरोगा उस महिला के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुने जा रहे हैं। अमिताभ ने इसे अत्यन्य निंदनीय बताते हुए इस संबंध में कार्यवाही की मांग की है।