Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला अस्पताल मे हेल्प डेस्क का गठन, हेल्पलाइन नंबर के जरिए लीजिए कानूनी सलाह

जिला अस्पताल मे हेल्प डेस्क का गठन, हेल्पलाइन नंबर के जरिए लीजिए कानूनी सलाह

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार झा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर जिला अस्पताल कानपुर देहात में स्थित वन स्टॉप सेंटर में कोविड.19 महामारी बचाओ एवं विधिक सहायता हेतु सचिव साक्षी गर्ग द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया गया। जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिसमें वन स्टॉप सेंटर की अधीक्षिक निधि सचान को कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है। जो नियमित रूप से हेल्प डेस्क में सहायता प्रदान करेंगी। हेल्प डेस्क में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति 8985038513 पर फोन करके विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि जरूरतमंद व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पडेस्क नंबर 1800 419 0234 तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा हेल्प नंबर 15 100 पर फोन करके भी विधिक सहायता ले सकते हैं।