कानपुर। रोटरी क्लब ब्रम्हावर्त एवं संत रविदास सेवा समिति अर्मापुर इस्टेट के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना से बचाओ के क्रम में अफीमकोठी चौराहा स्थित केशव भवन के निकट कैंप लगाकर मास्क व होम्योपैथि दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री राम ने किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सदस्य राज्य स्तरीय सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन रवि शंकर हवेलकर ने बताया कि मास्क व होमियोपैथी दवा आर्सेनिक अल्बम का वितरण स्थानीय लोगों व राहगीरों को किया गया। आर्सेनिक अल्बम की 30 दवा का सहयोग क्लब के नरेश महेश्वरी व मास्क का सहयोग साय आयुक्त जिला उद्योग केंद्र एसपी यादव एवं जिला प्रशासन कर रहा है। आज करीब 5 हजार मास्क व 5 हजार दवा की शीशियों का वितरण हुआ। जानकारी देते हुए समाज सेवक अविनाश सलूजा ने बताया कि इस महामारी के दौर में मानवता की रक्षा करने से बड़ा कोई सुलभ साधन नहीं है महामारी से सभी निश्चित निजात पाएंगे। मुख्य रूप से उपस्थित रवि शंकर हवेलकर, अविनाश सलूजा, राजकुमार, विक्रम यादव, भूप सिंह सैनी, आरिफ हुसैन, उमेश यादव, राकेश सिंह, टिल्लू यादव आदि लोग मौजूद रहे।