Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 60000 हज यात्रियों को हज की अनुमति

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 60000 हज यात्रियों को हज की अनुमति

कानपुर नगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, वर्षा अग्रवाल ने बताया है कि सचिव/कार्य पालक अधिकारी, उ0प्र0 राज्य हज समिति लखनऊ, के द्वारा अवगत कराया गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 वर्ष से 60 वर्ष के कुल 60000 हज यात्रियों को हज की अनुमति दी गयी है, जिसमें 15000 सऊदी अरब के आंतरिक हज यात्री होंगे व 45000 हज यात्री विभिन्न देशों से होंगे। हज कोटे के वितरण से सम्बन्ध में सउदी सरकार द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है।
हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई ने हज आवेदकों से उनके द्वारा कोविड-19 की कौन सी वैक्सीन व कितनी डोज ली गयी है, प्रथम एवं द्वितीय डोज (सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है), गत छः माह में किसी चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ा है (सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है), इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत हज आवेदक हज-2021 पर जाने के इच्छुक है कि नहीं जैसी सूचनाएं मांगी गयी है, जिन्हें हज आवेदकों को हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट http://www.hajcommittee.gov.in/ पर Online health verification में दर्ज करना है।
अतः हज यात्रा हेतु इच्छुक व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा सउदी सरकार कि गाइड लाईन के अनुसार जो हज आवेदक आर्हता रखते हैं उन्हें एस०एम०एस० द्वारा उनके रजिस्टर्ड मो0न0 पर सूचना भेज दी गयी है जिससे की वह अपनी सूचना उक्त वेबसाईट पर सूचना दर्ज कराते हुए, जो आवेदक आर्हता नहीं रखते है उन्हें भी हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा एस०एम०एस० से सूचित किया गया है वेबसाईट पर हज आवेदकों को अपनी सूचना हज आवेदन करते समय रजिस्टर्ड किये गये मो0 न0 से दर्ज करना सुनिश्चित करें।