Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जैन समाज के लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जैन समाज के लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

शिकोहाबाद। नगर के जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार से उनके कार्यालय पर मिला। प्रतिनिधि मंडल ने अनोप मंडल संगठन द्वारा जैन धर्म एवं जैन साधुओं के विरुद्ध किये जा रहे दुष्प्रचार पर रोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की। अनोप मंडल संगठन द्वारा जैन समाज और जैन साधु संतो के बारे में दुष्प्रचार करने पर जैन समाज में रोष व्याप्त है। जैन धर्म के प्रति दुष्प्रचार के विरोध में समाज के लोग एकत्रित हुए और दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और अनोप मंडल पर जैन धर्म के प्रति दुष्प्रचार करने से रोकने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सुनील जैन, सुड्डू, अरुण जैन, जय कुमार जैन, अरविंद जैन, पंकज जैन, शैलेंद्र जैन, अनिल जैन, नागेंद्र जैन, धीरज जैन सहित समाज के तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान तहसीलतार अमित कुमार ने जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल को उनकी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।