चकिया/चन्दौली। कोतवाली अंतर्गत जनकपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह जनकपुर माइनर में एक युवक का शव पाए जाने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। वहीं शव की शिनाख्त पास के शाहपुर गांव निवासी मजदूर हनुमान उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में की गई। सूचना मिलते ही सीओ प्रीति त्रिपाठी, कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।बताया गया कि हनुमान गांधीनगर गांव के समीप एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था, इन दिनों ईट भट्टे पर जेसीबी द्वारा मिट्टी खुदाई का कार्य हो रहा था। मृतक के बड़े भाई सर्वेश ने बताया कि हनुमान ईट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था। हनुमान की निर्मम तरीके से किन कारणों से हत्या की गई यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। ग्रामीण शव को पीएम हाउस ले जाने के पहले मौके पर डीएम के आने की मांग पर अड़ गए। सीओ की सूचना पर एडिशनल एसपी ऑपरेशन अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा ने शव को पीएम हाउस भेजने के लिए परिजनों तथा ग्रामीणों का काफी मान मनौव्वल किया, मगर ग्रामीण डीएम को मौके पर आने की मांग पर अड़े रहे।ग्रामीणों की मंशा को देख एडिशनल एसपी के निर्देश पर चकिया कोतवाली के अलावा इलिया बबुरी थाने की भारी फोर्स भी बुलानी पड़ी उसके बाद शव को कब्जे में लिया जा सका।
सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि घरवालों के द्वारा तहरीर देने के बाद ईंट भट्ठा मालिक तथा भट्ठा के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।