Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पार्षदों ने ड्राइवर की भर्ती में रूपये लेने का उठाया मुद्दा

पार्षदों ने ड्राइवर की भर्ती में रूपये लेने का उठाया मुद्दा

महापौर व नगर आयुक्त से पार्षदों व अधिकारियों की कमेटी गठित करने की मांग
फिरोजाबाद। नगर निगम में अभी 60 नये वाहन खरीदे गये है। उस पर ड्राइवर की भर्ती की जा रही है। शहर में चर्चा उठ रही है कि 50-50 हजार रूपये लेकर अधिकारी भर्ती कर रहे है।  नगर निगम के जीवाराम हाॅल में पार्षद देशदीपक यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान देते कहा कि तीन चार अधिकारी इसमें संलिप्त है। हम लोग चाहते हैं शहर में बदनामी न हो। इसके लिये महापौर व नगर आयुक्त से मांग कर रहे हैं कि पार्षदों व अधिकारियों की एक कमेटी गठित की जाएं। वह अपनी देखरेख में भर्ती करायें। इसके लिये सिस्टम ये बन जाये कि सौ आदमी की लिस्ट बना ली जाये। किसकी भर्ती की जाये, सामने गाडी चलवायी जाये कौन ड्राइवर गाडी सही चला रहा है उसकी भर्ती की जाये। इस तरह से बिना पैसों के भर्ती हो जायेगी। दूसरी बात कही गयी कि इसके कोई सुबूत हैं सुबूत दिये जायें। हम कोई सीबीआई तो है नहीं जो सुबूत दे। चर्चा हो रही है बहुत बडी बात है। नगर आयुक्त ईमानदार हैं सारे पार्षद जानते हैं। उनकी देखरेख में कमेटी गठित कर भर्ती की जाये। वार्ता के दौरान पार्षद विजय शर्मा, मोहित अग्रवाल, शाहिद अंसारी सहित कई अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।