कानपूर।17 यूपी गर्ल्स बा एनसीसी के आदेशानुसार एसएन से कॉलेज में 15 दिवसीय आनलाइन के जरिए अपने घरों में योग किया एवं आपने आसपास के लोगों को भी योग के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्या सविता यादव ने सभी कैडेटों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि योग मानव जीवन के लिए वरदान है ।आप आपने जीवन में योग को शामिल करे इससे आप स्वस्थ रहेंगे, तनाव मुक्त रहेंगे और आपका शरीर हमेशा स्वस्थ रहेंगा। कैडेट आनलाइन द्वारा कोविड 19 के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जनमानस से विनती है, कि आप मास्क लगाएं एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखें एवं साबुन बार बार हाथ धोए को के नीतू गौड़ के द्वारा दी गई। वक्ताओं द्वारा कैडेटों द्वारा कोरोना जगरूकता अभियान वीडियो और मैसेज के माध्यम से मास्क सामाजिक दूरी एवं समय समय पर साबुन से हाथो की सफाई बहुत आवश्यक है। जब तक दवाई या कोरोना से बचाव में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपनी सुरक्षा को भी ध्यान रखेंगे। आप सभी से अनुरोध है कि जब भी आप बाहर निकाले मास्क सामाजिक दूरी का ध्यान रखें।