कानपुर। सेठ आनंद राम जैपुरिया स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आभासी पटल पर स्वर्ण जयंती योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन में योगाभ्यास के महत्व को उजागर करना था। विद्यालय में योगाभ्यास सत्र का सफल आयोजन नियमित रूप से किया गया।इस सप्ताह योगा सत्र की परिकल्पना विद्यालय ही प्रधानाचार्य शिखा बनर्जी द्वारा निरूपित की गई। योगशाला की विशेष सावता की सभा का संचालन कराटे अध्यापक बसंत सिंह के द्वारा किया जाता है। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका मधुश्री भौमिक के नेतृत्व में आयोजित प्रति सप्ताह इस योगशाला में जैपुरिया विद्यालय परिवार के ही नहीं अपितु देश के अनेक प्रदेशों एवं शहरों जैसे लखनऊ दिल्ली पंजाब हरियाणा कोलकाता आदि से लोग जुड़ते गए और यह कार्यक्रम लोकप्रिय हो गया। कोरोना महामारी से आहत समाज में योग का यह कार्यक्रम आशा की किरण बनकर आया प्रति सप्ताह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिष्ठित चिकित्सक भी आए जिन्होंने स्वास्थ संबंधी अनेक जानकारियां भी साझा की तथा स्वास्थ्य मिशन जीवन जीने के तरीके से अवगत कराया।