Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईवे पर लगी टूटी रेलिंग बन रही हादसे का कारण

हाईवे पर लगी टूटी रेलिंग बन रही हादसे का कारण

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में नेशनल हाइवे का हाल-बेहाल बना हुआ है। हाईवे पर लगी रेलिंग कही टूटी पड़ी है तो कही झुककर सर्विस रोड पर लटकी हुई है। जिसके चलते आये दिन हादसे होते नजर आते है। टाट वाले बाबा मंदिर के पास रैलिंग टेडी होने से लोग परेशान है। पार्षदों ने जिलाधिकारी के अलावा संबंधित अधिकारी से समस्या समाधान की मांग की।
सुहागनगरी में टाट वाले बाबा मंदिर के पास बाईपास पुल पर लोहे की रैलिंग टेडी होना नेशनल हाईवे की लापरवाही के कारण जनता काफी परेशान है। आये दिन दुर्घटना हो रही है। टाट बाबा मंदिर के पास लोहे की रेलिंग टूट कर सर्विस रोड की तरफ झुक गई है। जिससे प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अभी हाल में करोड़ों रुपए का बजट हाइवे की मरम्मत के लिए दिया गया है। लेकिन नेशनल हाईवे के जिम्मेदार अधिकारियों ने टूटी हुई रेलिंग की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण निर्दोष जनता आए दिन घायल होकर गंभीर चोटिल हो रही है। उदाहरण के तौर पर टाट बाबा मंदिर के पास दो-दो ही रेलिंग से देखा जा सकता है। साथ ही लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी नेशनल हाईवे के अधिकारियों के खिलाफ तुरंत सख्त निर्णय लें। जिससे नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर निकलने वाली जनता सुरक्षित अपने घर पहुंच सके। पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, अमित विद्यार्थी आदि ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है।