सैफई,इटावा। थाना सैफई क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर में बीती रात्रि गला एक 70 वर्षीय बृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। हत्या के पीछे जमीन की रंजिश बताई जा रही है योगेंद्र शाक्य पुत्र राम प्रताप ने पत्रकारो को बताया कि उसकी दादी विमला देवी पत्नी होरीलाल उम्र लगभग 70 वर्ष घर के बाहर सो रही थी, तभी गांव के चार नामजद व दो अज्ञात युवकों ने मेरी दादी का गला दबाकर हत्या कर दी हमारे चाचा की लड़की अनामिका ने दो लड़कों को गला दबाकर भागते हुए देखा, योगेंद्र ने बताया कि उसका पड़ोस के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वह लोग जबरन मेरी जगह पर कब्जा करके नींव भर रहे थे। जब उन्हें रोका गया, तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गये। पूर्व में दो बार इसकी शिकायत डायल 112 को फोन करके की गई। कुछ दिनों बाद उक्त लोग फिर गुंडई के बल पर जमीन पर नींव भरने का काम करने लगे, जिसकी शिकायत पुनः 112 पर की गई और पुलिस ने आकर के काम रुकवाया ।
अभियुक्तो ने जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य मेरी दादी विमला देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस पूरे मामले में 5 लोगों को नामजद बताया जा रहा है जब कि एक अज्ञात बताया जा रहा है। घटनास्थल पर मु० हमीद प्रभारी निरीक्षक थाना सैफ व सीओ सैफई साधु राम ने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की व आसपास पड़ोसियों से पूछताछ की। इस मामले में जब थाना सैफई के प्रभारी निरीक्षक मो० हमीद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
न्यायालय में चल रहा है जमीन का मामला
मृतका के नाती योगेंद्र शाक्य ने बताया कि जमीन का मामला कृष्ण बनाम विपक्षी महाराज सिंह न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन चल रहा है जिसका वाद संख्या 444/2018 है।