हाथरस। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा अखिल भारतीय आव्हान पर वैक्सीन के पेटेंट के विरोध में पूरे जिले में विरोध का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लगभग 50 स्थानों पर जाकर डब्ल्यूटीओ और पेटेंट कानून के खिलाफ विश्व समुदाय से मांग की। वैक्सीन लोगों का मौलिक अधिकार है। इस पर किसी तरह का पेटेंट कानून नहीं लगना चाहिए। ताकि दुनिया की संपूर्ण आबादी को वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हो सके। इस दिशा में भारत सरकार द्वारा प्रयास किए गए जिनकी जमकर सराहना की गई। मंच के कार्यकर्ता हाथों में बैनर और तख्ती लिए नारे लगा रहे थे कि मानवता की यही पुकार वैक्सीन पर सबका अधिकार, लाभ और पेटेंट से बढ़कर जीवन का मौलिक अधिकार, पेटेंट से वेक्सीन मुक्त करो, मुक्त करो। कार्यक्रम में मंच के जिला संयोजक अजय राघव, प्रांत प्रचारक प्रमुख स्वदेशी मनोज अग्रवाल, प्रभुदयाल कुशवाहा, अनिल वाष्र्णेय, डॉ. हर्ष, नरेंद्र बंसल, देवेन्द शर्मा आदि ने भाग लिया।