चंदौली। जनता दर्शन में आये जन सामान्य की सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए आम जन की समस्याओं व शिकायतों को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में गम्भीरता पूर्वक सुना। जनता दर्शन के दौरान बारी.बारी फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराते हुए, तत्काल समुचित कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों से कहा प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के मोबाइल नंबर अंकित है, कृत कार्यवाही से अवगत करवाया जाय। निस्तारण के अवधि में लेटलतीफी ठीक नहीं। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। सुषमा देवी पत्नी स्व0 रमेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 9 नगर पंचायत चंदौली के द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास के द्वितीय किस्त न मिलने से मकान अधूरी पड़ी होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए 4 दिन के अंदर द्वितीय किस्त का भुगतान करने के साथ स्वयं को अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा भी प्राप्त शिकायतो में से गेंहू खरीद का भुगतान का मामला सामने आया। जिस पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित कर अविलंब भुगतान कराये जाने के निर्देश दिया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुमार सहित जनता दर्शन में उपस्थित फरियादी मौजूद रहे।