हाथरस। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन आर्य समाज मुरसान गेट पर किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक माहौर ने जनता से अपील की कि अपना समय आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। अगर हमें कोरोना की चैन को तोड़ना है तो वैक्सीनेशन जरूरी है। परंतु वैक्सीनेशन के पश्चात भी 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी के नारे को साथ लेकर चलना होगा। इस अवसर पर कैंप में लगभग 250 लोगों को कोविशील्डस वैक्सीन लगाई गई। कैंप के संयोजक प्रदीप गुप्ता पूर्व नगर उपाध्यक्ष भाजपा ने सभी लोगों से आह्वान किया कि अपना नंबर आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं और इस प्रकार के कैंप आगे भी लगाए जाते रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जी जान से वैक्सीनेशन की मुहिम में अपना समय देकर जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहा है और करता रहेगा। इस अवसर पर सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, अनुराग अग्निहोत्री, राजकुमार, यश कौशिक, संदीप वार्ष्णेय, दीपक शर्मा, राजेश वार्ष्णेय, प्रीतुल उपाध्याय, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।