Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करोड़ों लागत की अष्टधातु की आधा दर्जन मूर्तियों को मंदिर से ले उड़े चोर

करोड़ों लागत की अष्टधातु की आधा दर्जन मूर्तियों को मंदिर से ले उड़े चोर

कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंच कर घटनास्थल की हकीकत को जाना ड्रोन के माध्यम से की जा रही शातिर चोरों की तलाश
ऊंचाहार/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गंगा कटरी गांव में गोकना स्थिति कुटी के निकट राधाकृष्ण मंदिर से राधाकृष्ण व लक्ष्मी की अष्टधातु की मूर्ति व पीतल के विष्णु, लड्डू गोपाल एवं चांदी के बांसुरी समेत आधा दर्जन मूर्तियों को सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस मामले में पुजारी हरिशंकर त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार के दिन अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें रविवार की देर सायंकाल तक पुलिस मूर्तियों को खोजने में नाकाम थी।जिसको लेकर पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लिया है जिनसे पूंछताछ कर रही है।सीओ ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए प्रयास जारी है। बताते चलें कि सन 1968 की पहली चोरी के बाद 2021 में तीसरी बार अष्टधातु की मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है करोड़ों लागत की इस मूर्ति को चोरी करने में ऊंचाहार क्षेत्र के शातिर चोरों समेत गंगा पार के भी चोरों के मिले होने की आशंका है। ऊंचाहार कोतवाली में पुलिस अधीक्षक, फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट ,एसओजी टीम सहित स्वयं पहुंचे और घटनास्थल की हकीकत को जाना उसके बाद अष्टधातु की मूर्ति को चोरी करने वाली पुरानी फाइलों को खंगालकर और उसके आधार पर शातिर चोरों पर निगरानी रखने का आदेश दिया ।पुलिस को आशंका है कि किसी बड़े गिरोह ने स्थानीय चोरों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया है।चोरी की घटना को लगभग पांच दिन बीत गए हैं लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं । साथ ही पुलिस की टीम द्वारा कई जिलों ,कौशांबी ,फतेहपुर रायबरेली ,कानपुर, उन्नाव में छापेमारी का भी अभियान जारी है। इस बड़ी चोरी की घटना के घटित हो जाने से ऊंचाहार क्षेत्र के छोटी छोरियों से पीड़ित लोग परेशान हैं उन्हें आशंका है कि पुलिस इन बड़ी चोरी की घटनाओं में उलझ जाएगी और हमारे घर में हुई चोरियों को खुलासा करने के बजाय पुलिस द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा और विवेचना का समय पूर्ण होने पर दर्ज मुकदमा को बंद कर दिया जाएगा।