कानपुर। शहरवासियों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने और उनकी मदद करने के उत्साह ने सेंट एलॉयसियस हाई स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र प्रशांत शुक्ला को शहर में कोविड के मुद्दों के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया। इसी के चलते प्रशांत ने अपने दोस्तो आंशिका गुप्ता, प्रखर गुप्ता के साथ बेघरों और शहर के आसपास के जरूरतमंद लोगों को भोजन परोसना शुरू किया।
उन्होंने लोगों को टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में शिक्षित करने और को.विन ऐप पर पंजीकरण करने में मदद करने के साथ.साथ लोगों को बुनियादी कोविड दवाएं ,मास्क और सैनिटाइज़र भी वितरित करना शुरू किया। अनोठी बात तो यह है कि ये अभी स्कूल जाने वाले छात्र हैंए जिनका समाज सेवा में अधिक अनुभव नहीं है और इनका बिना किसी वित्तीय सहायता के काम करना इस कहानी को अद्वितीय और दिल को छू लेने वाला बनाता है। कुछ समय में ही इनके प्रयासों को पहचान मिलने लगी और उनके इंस्टाग्राम हैंडल को 20 हजार से अधिक नियमित व्यूज और लगभग 14 हजार फॉलोअर्स मिल गए। ऐसे समय में जब लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। ये युवा आशा का एक संदेश भेज रहे हैं और निस्वार्थ भाव से अपने शहर में लोगों की मदद करने हेतु अपने घरों से सावधानी पूर्वक निकल कर सुनिश्चित कर रहे हैं कि जरूरतमंदो का पेट खाली ना रहे । सेव कानपुर पहल के माध्यम से प्रशांत शुक्ला और टीम अब तक 20 हजार से अधिक लोगों को भोजन मुहैया करवा चुके हैं। उन्होंने 20.000 से अधिक मास्क, मिनरल पानी की बॉटल 15.000 सैनिटाइजर, कपड़े भी वितरित किए हैं और शहर भर में 100 से अधिक राशन किट बाटी, रक्त दान करा और पेड़ भी लगाए है। इसके अलावा इन बच्चों ने मासिक धर्म के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से उन्होंने कानपुर के स्लम क्षेत्रों में लड़कियों और महिलाओं को 4000 से अधिक सैनिटरी नैपकिन दान करने और मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया है। यह अनोखा प्रयास अप्रैल की शुरुआत से इन छात्रों द्वारा किया जा रहा है। प्रशांत शुक्ला को ऐसे समय में लोगों की मदद करने की प्रेरणा तब मिली जब उनके एक परिजन अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें महामारी के दौरान शहर में लोगों की कठिनाइयों का अनुभव हुआ। प्रशांत शुक्ला, जो एक राष्ट्रीय स्तर के एथलीट भी हैं, ने अपनी सारी बचत का उपयोग लोगों की मदद के लिए किया। जो उन्होंने अपने लिए एक लैपटॉप खरीदने के लिए जमा की थी। नए पंख टीममें प्रशांत शुक्ला, आंशिका गुप्ता,प्रखर गुप्ता, हर्षित बाजपेई, अनीता इसरानी,दीपाली तनेजा, सिद्धि शुक्ला, शीतल गुप्ता, महक गुप्ता, यशिका कानोड़िया, देवांशी बाजपेयी, वैष्णवी असरानी, अभिषेक सौम्या दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।