Tuesday, April 8, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी ने थाना मटसैना का किया औचक निरीक्षण

एसएसपी ने थाना मटसैना का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा थाना मटसैना का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने हवालात, शस्त्रागार, बैरिक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा अपराध सम्बन्धी रजिस्टरों को विधिवत चेक किया गया। उन्होंने सभी रजिस्टरों के उचित रखरखाव एवं अद्याविधिक किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मटसैना क्षेत्रांतर्गत कार्यरत समस्त ग्राम चौकीदारों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें समस्त चैकीदारों को उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम हलपुरा क्षेत्र के चौकीदार कमलेश को उनके विशेष सराहनीय कार्य हेतु 500 रुपये नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।