फिरोजाबाद। जनपद में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस भी सक्रिय है। सोमवार को फिरोजाबाद में लाई और चावल के बीच गाड़ी में छिपाकर ले जाई जा रही शराब का जब पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया और शराब से भरी गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना मक्खनपुर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि एक ट्रक अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने सांती पुल के समीप बताए गए ट्रक का पीछा किया तो चालक ने स्पीड और बढ़ा दी। गति तेज होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मौका पाकर चालक भाग निकला। पुलिस ने जब ट्रक के सामान को बाहर निकाला तो चावल और लाई की बोरियों के बीच शराब की पेटी भरी हुई थीं। एसएसपी के मुताबिक ट्रक में हरियाणा ब्रांड मैग्डवल्स की 550 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। चालक गाड़ी में इस तरह शराब की पेटियों को छिपाकर ले जा रहा था कि बाहर से देखने पर पता ही न चले कि अंदर शराब की पेटियां भी हो सकती हैं। एसएसपी ने बताया कि जिले में आने वाली दूसरे प्रांत की शराब को कतई बिकने नहीं दिया जाएगा। फरार चालक और मालिक की तलाश की जा रही है।
Home » मुख्य समाचार » चावल व लाई बोरियों के बीच छिपाकर की जा रही थी शराब की तस्करी, भारी मात्रा में शराब बरामद