शिवली, कानपुर देहात । विकास खण्ड मैथा में ब्लाक प्रमुख का शपथ ग्रहण समारोह जोरदार ढंग से आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी मैथा राम शिरोमणि ने समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अनुपमा सिंह पत्नी नीरज सिंह गौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के माध्यम से सपा नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अकबरपुर रनिया विधानसभा को लेकर चुनावी अभियान भी शुरू किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकारों पर जमकर भड़ास निकाली। ब्लॉक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई अधिकारियों व पुलिस बल की मौजूदगी में शोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गयी प्रशासन चुप चाप खड़ा नजारा देखते रहे । मंच पर मौजूद समाजवादी पार्टी के बड़े बड़े दिग्गज नेता भी बिना मास्क के दिखाई दिए । शाशन के निर्देश के बाद भी कोविड 19 का पालन नही किया गया ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राम स्वरूप सिंह गौर के नाती पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह गौर की पत्नी अनुपमा सिंह गौर ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से हराकर 18 मतो से जीत हासिल कर दोबारा मैथा ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख पद की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। मैथा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में एक और जहां समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संजीवनी मिली है वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं को मुंह की खानी पड़ी है। मंगलवार को मैथा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी मैथा राम शिरोमणि ने ब्लाक प्रमुख अनुपमा सिंह को शपथ दिलाई। इसके बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अनुपमा सिंह ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई गई धज्जियां। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड.19 की गाइड लाइन का नहीं किया गया पालन बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर भले ही हर तरफ हाहाकार मचा हुआ हो लेकिन इस महामारी को लेकर राजनैतिक पार्टियों के नेता एवं कार्यकर्ता हद से ज्यादा लापरवाह दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा मंगलवार को मैथा ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिला। शपथ ग्रहण समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। शासन ने कोविड नियमो का पालन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करने के निर्देश दिए थे लेकिन मैथा ब्लॉक में अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे जमकर शोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गयी । प्रशासन सिर्फ खुली आँखों ने नियमो की अवहेलना देखते रहे । कोविड महामारी की चपेट में कई भी शख्स आया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह भी एक सवाल खड़ा हो गया है
वही शपथ ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अनुपमा सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह मैथा विकास खंड क्षेत्र प्रत्येक गांव का विकास कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी अपने दिमाग में यह बात न लाए कि हमने वोट नहीं दिया है तो हमारे क्षेत्र का विकास नहीं होगा। सब ने उनको वोट दिया है और सभी के सहयोग से वह ब्लॉक प्रमुख बनी है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पति एवं सपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपाइयों द्वारा जो किया गया है उसकी इतनी भी बुराई की जाए कम है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से विधान परिषद सदस्य दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव पूर्व विधायक राम स्वरूप सिंह गौर कमलेश दिवाकर डॉक्टर के के सचान पूर्व जिला अध्यक्ष समरथ पाल सपा के पूर्व प्रत्याशी सम्राट यादव जिला महामंत्री राजेश यादव सपा के विधानसभा अध्यक्ष बलवान उर्फ मुन्ना यादव ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र उर्फ रामू बाबा यादव नगर अध्यक्ष सपा इरफान अहमद, जिला पंचायत सदस्य उमेश दुबे, जितेंद्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह यादव नगर पंचायत रूरा के पूर्व चेयरमैन रिंकू कश्यप वतन राज अग्निहोत्री प्रधान जनार्दन सिंह, सुनील शर्मा, शिवम दीक्षित, बबलू अवस्थी समेत भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।