Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  फाइलेरिया उन्मूलन पर गोष्ठी आयोजित

 फाइलेरिया उन्मूलन पर गोष्ठी आयोजित

कानपुर। समाजिक संस्था सपोर्ट फाउंडेशन व विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में केंद्रीय कार्यालय में टीकाकरण के महत्व एवं फाइलेरिया उन्मूलन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल आईपीएस रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल आईपीएस सहायक कमिश्नर कानपुर और सपोर्ट फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी में विश्व स्वस्थ संगठन जोनल को.आर्डिनेटर ऑफिसर डॉ नित्यानंद ठाकुर ने बताया कि फाइलेरिया परजीवी द्वारा होने वाला रोग है। फाइलेरिया के आठ प्रकार के नेमाटोड ज्ञात हैं। जो मानवों को अपना निशाना बनाते हैं। आजकल हम लोग इसको समाप्त करने का पूरा प्रयास कर रहें हैं। जिसके लिए टीकाकरण शुरु किया गया है। फाईलेरिया वुचेरेरिया बैन्क्रोफटाई पर जीवी द्वारा होता हैं। डब्ल्यूएचओ के डॉ जितेंद्र चौहन ने बताया कि फाइलेरिया दवा दो वर्ष से कम बच्चों, गर्भवती व बीमारी से ग्रसित लोगों को नहीं खानी है। फाइलेरिया बीमारी फ्युलेक्स एवं मैनसोनाइडिस प्रजाति के मच्छर के काटने से होती है। इस लिए हम सभी को आपने आस.पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में ज्योति शुक्ला, डॉ परवेज अख्तर, धर्मेन्द्र शुक्ला, शशि प्रभा सिंह, हरमीत सिंह गुलाटी, विनय आनन्द, रागिनी गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, सौम्य चौहान, नीतू त्रिपाठी, पूनम बाजपेयी, राज गुप्ता, प्रणव द्विवेदी आदि उपस्थि रहे।