हाथरस। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी द्वारा कोरोना महामारी को लेकर ईद.उल.जुहा (बकरा ईद) के त्यौहार को अपने.अपने घर पर मनाते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से नमाज अपने घरों पर ही अदा करने की अपील की है और कमेटी द्वारा बैठक भी आयोजित की गई।
मुस्लिम इंतजामियां कमेटी की बैठक जामा मस्जिद नयागंज पर मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी एवं जनरल सेक्रेटरी कुर्वानअली शहजादा, हाजी सलीम काजी, अकील अहमद काजी एवं कमेटी के सदस्यों की सदारत में की गई। मीटिंग में कमेटी द्वारा कोरोना महामारी के चलते ईद.उल.जुहा बकरा ईद का त्यौहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा और कमेटी द्वारा कोरोना महामारी के चलते ईदुल जुहा की नमाज मुस्लिम समाज के लोग अपने अपने घरों पर ही अदा करेंगे। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग 3 दिन लगातार जानवरों की कुर्बानी अपने.अपने घर पर ही करेंगे। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा गया है कि ईद उल जुहा के मौके पर मुस्लिम बस्तियों में सफाई की विशेष व्यवस्था तथा बिजलीए पानी हर साल की तरह व्यवस्था का बंदोबस्त किए जाने की अपील की है।