हसायन, सादाबाद, सहपऊ में भी ब्लाक प्रमुख व सदस्यों को दिलाई शपथ
हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत ब्लाक प्रमुख के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद आज राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश भर के साथ जनपद में भी सभी ब्लकों के ब्लक प्रमुखों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई तथा खंड विकास कार्यालय पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह बड़ी ही भव्यता के साथ आयोजित किए गए और शपथ ग्रहण समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लक प्रमुखों के समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। जनपद के सभी सातों ब्लकों में नवनिर्वाचित ब्लक प्रमुखों को शपथ ग्रहण कराई गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत चुने गये क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा चुने गए ब्लक प्रमुखों को आज खंड विकास कार्यालय पर आयोजित विशाल एवं भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण कराई गई तथा हाथरस सदर ब्लक कार्यालय पर आयोजित विशाल शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पूनम पांडेय को सदर एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर सदर विधायक हरीशंकर माहौर, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, सिकंदराराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, निवर्तमान ब्लक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, खंड विकास अधिकारी रीता सिंह, पंचायत सेक्रेट्री विश्वमित्र, धीरज पांडेय, बल्लू अहमद, श्याम अग्निहोत्री, शैलू पहलवान, ज्ञानेन्द्र शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पूनम पांडेय द्वारा जहां अपना कार्यभार ग्रहण किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को अनवरत जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पति एवं निवर्तमान ब्लक प्रमुख अमर सिंह पांडेय द्वारा जिस प्रकार पूरे क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली तथा ग्राम पंचायतों के विकास हेतु कार्य किए गए हैं। वह उन कार्यों को लगातार जारी रखेंगी और क्षेत्र की जनता की हर समस्याओं का समाधान करने का पूरा पूरा प्रयास करेंगी। इस मौके पर समर्थकों, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित ब्लक प्रमुख पूनम पांडेय एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।उधर हसायन ब्लक में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को एसडीएम सिकंदराराऊ मनोज कुमार द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा नेता बृजेश चौहान आदि तमाम लोग मौजूद थे। इसके अलावा ब्लाक सादाबाद में नवनिर्वाचित ब्लक प्रमुख रीना चौधरी एवं सहपऊ के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रामकिशन चौधरी को एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
ब्लक प्रमुखों के आज आयोजित शपथ ग्रहण समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ आयोजित किए गए और शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।