Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका में शिविर लगाकर दी योजना की जानकारी

नगर पालिका में शिविर लगाकर दी योजना की जानकारी

मौदहा, हमीरपुर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत रेहणी,पटरी दुकानदारों के साथ ही छोटे दुकानदारों को दस हजार रुपये लोन देने के लिए आज डूडा विभाग की ओर से कस्बे के नगर पालिका में शिविर लगाकर लोंगों को जागरूक किया गया।
कोरोना काल में लगातार दो बार लगे लाकडाऊन के कारण छोटे दुकानदारों,रेहणी,पटरी वालों की जीविका बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिसे दोबारा पटरी पर लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत लोंगों को रोजगार चलाने के लिए दस हजार रुपये की सहायता राशि;लोनद्धदेने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है| लेकिन लोंगों में जागरूकता के आभाव के चलते निर्धारित लक्ष्य से कम ही आवेदन पत्र प्राप्त होने के कारण डूडा विभाग की ओर से नगर पालिका के मीटिंग हाल में दो दिवसीय शिविर लगाकर लोंगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।जिसके चलते शिविर के पहले दिन एक दर्जन लोगों ने लाभ योजना के लिए आवेदन किया है। नगर पालिका परिषद मौदहा की ओर से 31 मार्च सन्2022 तक 850 लोंगों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिनमे चार सौ लोंगों को योजना का लाभ दिया जा चुका है जबकि पहले चरण में छः सौ लोंगों ने आवेदन किए थे जिनकी जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।वहीं डूडा विभाग से आये अमित कुमार ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी की रेहणी पटरी दुकानदारों को अपना व्यापार आगे बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अन्तर्गत उन्हें दस हजार रुपये का लोन एक साल के लिए न्यूनतम ब्याज दरों पर दिया जाता है और यदि वह जमा करने में आनलाईन ट्रांजेक्शन करते हैं तो पर सौ रुपए का कैशबैक मिलेगा। इस प्रकार से उनकी अच्छी बचत होगी साथ ही अगर समय के पहले लोन चुका देते हैं। तो उन्हे बीस हजार रुपये का लोन दिया जाता है और अगर उसको भी समय पर चुका देते हैं। तो उन्हे आवश्यकता पड़ने पर पचास हजार रुपये का भी लोन विभाग की ओर से दिया जाता है इस प्रकार से यह योजना रेहणी पटरी वालों के लिए महत्वपूर्ण है।