Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसीलदार ने खाद बीज की दुकानों में की जांच

तहसीलदार ने खाद बीज की दुकानों में की जांच

मौदहा, हमीरपुर। तहसीलदान ने अपना पदभार ग्रहण करने के साथ मंगलवार को कस्बे की खाद बीज की दुकानों की जांच कर अपने तेवर दिखा दिए। जिससे खाद बीज के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। तहसीलदार कुषमा प्रसाद विश्वकर्मा ने मंगलवार कस्बे के मलीकुंआ चौराहे के आसपास स्थित खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी कर जांच की। कस्बे के खाद विक्रेता खाद में मिलावट और नकली यूरिया और डीएपी खादों की बिक्री के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं और यदा कदा अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर उनपर कार्यवाही भी की जाती रही है। उसी सिलसिले में मिलावट खोरी के चलते तहसीलदार द्वारा खाद बीज की दुकानों में जांच की गई है।