फिरोजाबाद। जिले के एका क्षेत्र में इन दिनों खारजा नहर जो कभी सूखी रहती थी, वह आज तबाही मचाने को तैयार है। नहर में आए अचानक पानी के बाद कटान हो गया और करीब दर्जन भर गांव इसकी चपेट में आ गए। खेतों से होता हुआ नहर का पानी अब गांव की ओर बढ़ने लगा है।
एका क्षेत्र से गुजर रही खारजा नहर सूखी रहती थी। पानी न आने के कारण उसकी सफाई भी नहीं होती थी। छह दिन पूर्व नहर में अचानक पानी आ गया और नहर का कटान होने की वजह से दर्जन भर गांव के किसानों के खेत पानी से लबालब हो गए। किसान भूरे लाल ने बताया कि नहर के कटान से जैतपुर, मछरियाई, देवा, प्रेमपुर, नगला जगन्नाथ, सरवपुर समेत एक दर्जन गांव के लोग परेशान हैं। इनके द्वारा खेत में की गई धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। खेत में करीब सात से आठ फुट तक पानी भरा हुआ है। मछरियाई गांव निचले हिस्से में है। गांव के ही रामपाल सिंह का परिवार बुधवार देर शाम घर के अंदर था। गांव में नहर का पानी घुस आया है तो वहीं बुधवार को सारा दिन रूककृरूककर बारिश होती रही थी। शाम को बारिश थमने पर परिवार के लोग जैसे ही बाहर निकले, मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हैं। गांव के देवेंद्र सिंह का कहना है कि नहर के कटान से भरे पानी को निकालने के अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। नेता आते हैं और देखकर चले जाते हैं। सिंचाई विभाग के जेई पवन कुमार का कहना है कि निचले हिस्से में जलभराव अधिक हुआ है। वहां पोकलेन मशीन नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। वैसे कई जगह हमने जनरेटर लगाकर दूर खेतों में पानी छोड़ने का काम शुरू कराया है।