फिरोजाबाद। शिकोहाबाद और मक्खनपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने पांच बाइक चोरों से चोरी की 9 बाइक बरामद की हैं। इनके पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। शातिर चोरी की बाइकों को कबाड़िया को बेच देते थे और उसके बाद पल भर में बाइक पार्ट्स में बदल जाती थी। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि शिकोहाबाद के डाहिनी पुलिया आटेपुर जाने वाले रोड पर संत ब्रहृमानंद स्कूल के पास शिकोहाबाद पुलिस ने गुरुवार (आज) तीन लोगों को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। इनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल, दो तमंचे और छह कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम दुर्विजय पुत्र रामनाथ निवासी नेगवा थाना शमशाबाद आगरा, देवेन्द्र पुत्र प्रेमशंकर निवासी खेरिया सिकमी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद और भूदेव पुत्र सवेराम निवासी टोडरपुर बोथरी सिरसागंज बताया है। वहीं मक्खनपुर पुलिस ने पायनियर तिराहे से कासिम पुत्र फिरोज खां निवासी नई बस्ती बोझिया थाना शिकोहाबाद और राजन कुमार पुत्र जयराम निवासी सैंदलाल थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में बाइक चोरों ने बताया कि वह चोरी की बाइकों को मक्खनपुर कस्बा में कबाड़े की दुकान करने वाले बबलू उर्फ वीके को आठ से 10 हजार में बेच देते थे। उसके बाद कबाड़ी बाइक के पार्ट्स खोलकर दूसरी गाड़ियों में डालकर बेच देता था। पुलिस कबाड़ी की तलाश कर रही है।