Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 27 जुलाई को ग्राम इटायल में संदीप प्रजापति पुत्र गणेशी प्रसाद का शव कमला देवी बालिका विद्यालय के पीछे बबूल के झाड के पास मिला था। मृतक के दाहिने आंख के पास सिर के पीछे तथा गले के पास चोटों के निशान थे। जिसके सम्बन्ध में थाना राठ पर मृतक के पिता द्वारा 27 जुलाई को दी गई फौती सूचना के आधार पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के अनुसार एंटी मोर्टम इंजरी के कारण मृत्यु होना बताया गया। इसी क्रम में 28 जुलाई को वादी मुकदमा गणेशी प्रसाद उपरोक्त ने अपने पुत्र की अज्ञात के द्वारा हत्या करने सम्बन्धित लिखित तहरीर थाना राठ पर दी गईए थाना राठ पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आजधार पर मुअसं. 353/21 धारा 302 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राठ द्वारा सम्पादित की जा रही है। बयानवादी, गवाहान, निरीक्षण घटनास्थल व पतारसी सुरागरसी से प्रकाश में आये, अभियुक्त नीतेन्द्र कुमार पुत्र खलक सिंह निवासी ग्राम इटायल थाना राठ जिला हमीरपुर को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आज ग्राम इटायल से गिरफ्तार किया गया। पूंछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि आरोपी नीतेन्द्र कुमार तथा मृतक के परिवार के बीच में लगभग 1 वर्ष से बातचीत नहीं होती थी। इसी बीच आरोपी नीतेन्द्र एवं मृतक संदीप के मध्य ताश के पत्तों को खेलते समय झगडा हो गया था। मृतक संदीप ने उसे बेइज्जत किया था तथा मारने की धमकी भी दी थी। इसी बात को लेकर आरोपी नीतेन्द्र कुमार मृतक संदीप से चिढने लगा था। 26 जुलाई को नीतेन्द्र ने फोन द्वारा मृतक संदीप को बुलाया तथा साथ लैट्रिन जाने की बात कही। दोनों कमला देवी विद्यालय के पीछे गये और आगे आगे संदीप चल रहा था तथा पीछे से नीतेन्द्र ने डंडे से संदीप के सिर पर कई वार कियेए जब संदीप गिर गया तो नीतेन्द्र ने वहीं पर पडी ईंट से भी सिर पर वार किया। आरोपी नीतेन्द्र की निशादेही पर मृतक का एक अदद मोवाइल रंग नीला टच स्क्रीन व अभियुक्त द्वारा मृतक की हत्या करने में प्रयुक्त डंडा जो तीन टुकडों में टूटा हुआ था तथा एक अदद ईंट को बरामद किया गया। आरोपी नीतेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अभियुक्त के कब्जे से मृतक का एक मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद डंडा तीन टुकड़ों में हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद ईंट बरामद हुयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राठ राजेश चन्द्र त्रिपाठी, उपनिरीक्षक यज्ञनारायण भार्गव, कांस्टेबल सतेन्द्र पाल सिंह, पंकज कुमार थाना राठ जनपद हमीरपुर शामिल रहे।