Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब बस्ती में 40 पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए डा0 सुरेश वर्मा

गरीब बस्ती में 40 पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए डा0 सुरेश वर्मा

हमीरपुर। संध्या वर्मा सभासद वार्ड 14 जिला योजना समिति सदस्य/भारतीय जनता पार्टी की सदस्य के प्रतिनिधि डा0 सुरेश कुमार कोरी बरसते पानी में वार्ड नं 12 मेरापुर में गरीब बस्ती का 29 जुलाई जायजा लिया था। लोगो की समस्या देखने पहुचे थे। तीन दिन से बराबर वारिश हो रही है। जिससे लोगो के घर गिर रहे है। घरों के अंदर पानी भरा हुआ है। कुछ घर गिर चुके है कुछ गिरने की स्थिति में हैए जिनके घर खपरैल से बने हैए उनके घर चू रहे थे। ऊपर छत से पानी गिर रहा हैए पर प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। हमें कई घरों के लोगो ने बताया था कि खाने को भी नही है। बताया मजदूरी करते है रोज कमाते है| रोज खाते है पर वारिश की वजह से काम नही मिल रहा है। तो राशन नही ले पा रहे है। यहा के लोगो ने प्रधानमंत्री आवास की भी मांग की है। जिन्हें हम यह लाभ दिलायेंगे और यही सारी समस्याएं लोगो ने हमको बताई। यहां के लोगो की समस्या देखते हुये इन लोगो को आज हम और मेरी टीम द्वारा यहां की गरीब जनता को प्लास्टिक की पन्नी तिरपाल लगभग 40 लोगो को वितरण किया और राशन की किट भी दी। जिसमे दाल चने की, अरहर की दाल, आटा, तेल, सब्जी मसाला, नमक, आलू, प्याज आदि राशन सामग्री दी और हर सम्भव मदद करने को कहा जो घरों में पानी भरा उसको निकलने के लिए नगर पालिका में बात करेंगे और जिनके घर गिर गये है या गिरने वाले है। उनको प्रधानमंत्री आवास भी दिलाने को कहा मेरे द्वार इन गरीबो को जो भी सरकार योजना चला रही है। वह सारी योजनाओ का लाभ दिलाया जाएगा और मदद की जाएगी और मेरे सहयोगी साथी रोहित गुप्ता का बहोत बड़ा योगदान रहा। पवन सिंह मेरे साथ रहकर सबका दुःख दर्द पूंछा और सबकी मदद करने का वादा भी किया।