Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर।  अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक लोगो ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि प्रार्थी अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद हमीरपुर का जिलाध्यक्ष है। प्रार्थी सनातन धर्म से गहरी आस्था रखता है और जन्म से ही अपने हिन्दू धर्म, ग्रंथ व ईष्ट देवों के बारे में सुनता आया है और उनको मानता है। भारत वर्ष में हिन्दू धर्म को मानने वाले अधिक लोग है। और अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती के रूप में भारत वर्ष के लोग मनाते है। चूंकि भगवान परशुराम ब्राम्हण कुल में जन्म लिये थे। और योग थे। वेद, नीति, शास्त्री में परांगत थे। इसलिये इस दिन सर्व ब्राम्हण समाज भगवान परशुराम को ईष्ट देव मानकर उपवास रखकर सत्संग करके उनका स्मरण कर उनसे प्रेरणा लेता है। 29 जुलाई को फेसबुक पर शशि कुशवाहा जिन्होनें हमीरपुर का होना बताते हुये एक पोस्ट अपनी आईडी से डाली है। जिसमें भगवान परशुराम को निर्दोष मां का हत्यारा बताते हुये अभ्रद टिप्पड़ी की है और सनातन धर्म को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। इस टिप्पड़ी को मेरे अलावा कई ब्राम्हण समाज के लोगो ने पढा और जिससे हमारी धार्मिक भावनायें आहत हुयी है। उपरोक्त पोस्ट से प्रत्येक वर्ग में शत्रुता, घृणा, वैमनस्वता पैदा करने का प्रयास किया गया है। प्रार्थी ने सौहार्द बनाये रखने हेतु न्यायहित में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, पं0 ब्रजेश कुमार बादल, देवेन्द्र मोहन चौबे, बालजी पाण्डेय, गौरव तिवारी, दुर्गेश तिवारी, डा0 चंदन पाण्डेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।