Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जर्जर सड़क और जलभराव की समस्या को लेकर विधायक से की मुलाकात

जर्जर सड़क और जलभराव की समस्या को लेकर विधायक से की मुलाकात

क्षेत्रीय विधायक ने जल्द निरीक्षण कर समाधान कराने का दिया आश्वासन
फिरोजाबाद। बरसात के मौसम में हर तरफ जलभराव की समस्या बनी हुई है। जर्जर सड़कों से निकलना दुश्वार हो रहा है। शनिवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने शिकोहाबाद विधायक से मिल समस्या से अवगत कराया।
ग्राम पंचायत अलीनगर केंजरा के क्षेत्र की जर्जर सड़कों पर बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या बनी हुई है। इसे लेकर शनिवार को क्षेत्रीय विधायक मुकेश वर्मा के कैंप कार्यालय पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव ने जाकर मुलाकात की। क्षेत्र की जर्जर सड़कों पर बरसात के मौसम में हो रहे जलभराव की समस्या से अवगत कराया। विधायक मुकेश वर्मा ने जल्द ही निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। अनिल यादव ने शिकोहाबाद विधायक को बताते हुये कहा कि ब्लॉक एवं तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। राजा का ताल से जलोपुरा जाने वाली सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे एवं जलभराव है। कई गांव के लोग इसी रोड से होकर निकलते हैं। गंदे जलभराव में होकर ऐसी ही स्थिति राजा का ताल निषाद बस्ती की है। वहां पर नालियां नहीं है। जिसके कारण पिछले दो साल से गंदा पानी सड़क पर भरा है। जिससे आरसीसी सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। विधायक से बस्ती के निरीक्षण एवं समस्या समाधान की मांग की।