Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रबंध निदेशक ने बाबू स्टेडियम से मुंशीपुलिया तक का किया निरीक्षण

प्रबंध निदेशक ने बाबू स्टेडियम से मुंशीपुलिया तक का किया निरीक्षण

2017.05.13 06 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव व दलतीज सिंह (डायरेक्टर वर्क एंड इन्फ्राट्रक्चर) ने आज के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम से निरीक्षण की शरूआत की। इस मौके पर आर0के0 सिंह (सी0पी0एम -2) व मेट्रो की कार्यदायी संस्था एल0एंड0टी0 ने चल रहे निर्माण कार्यो के बारे में अवगत कराया। वही इस (सेक्शन के0डी सिंह बाबू स्टेडियम) में चल रहे कार्यो के अंतर्गत पड़ने वाले तीन पेड़ो का स्थानांन्तरण भी किया जायेगा। जिसमें इन पेड़ो को मशीन के माध्यम से स्थानांतरित करके पार्क में लगाया जायेगा। इसके बाद निरीक्षण करते हुए प्रबंध निदेशक परिवर्तन चैक व नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में चल रहे मेट्रो निर्माण के कार्य को देखने के साथ उन्होंने वहां के हरियाली को विशेष रूप से ध्यान रखने के साथ ही कार्य करने के निर्देश दिये। जहां पहले इस पार्क को मेट्रो के कार्य के लिए लिया गया था वही अब इसका केवल एक चैथाई भाग ही मेट्रो अपने कार्यो के लिए प्रयोग करेगा। वही दूसरी तरफ पार्क के बचे हुए भाग को हरियालीयुक्त बनाया जायेगा। जिससे की आम लोग भी इस पार्क का उपयोग कर सकेगे। इस चरण में कुल 138 पील्लर्स लगेंगे जिनकी पाइलिंग का कार्य प्रारंम्भ हो चुका है। वही कई स्थानो पर पिल्लर्स के लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। वही गोमती नदी के किनारे चल रहे पाइलिंग के कार्य को देखा व यही पर एक स्पेशल स्पैन के निर्माण के कार्य को प्रस्तावित किया गया हैं। साथ ही प्रबंध निदेशक व उनकी टीम ने लखनऊ विश्वविद्यालय, आईटी काॅलेज, पुलिस लाइन, बादशाह नगर क्रासिंग, पाॅलीटेक्निक चैराहा, मुंशीपुलिया इन सभी जगहों पर रूक कर के चल रहे मेट्रो कार्य को देखा व कार्यस्थल पर साफ-सफाई को देखकर प्रशंसा की। अंततः वहां से निरीक्षण करते हुए प्रबंध निदेशक व डायरेक्टर वर्क्स बादशाह नगर पहुंचे और लखनऊ मेट्रो के कार्य को देखने के साथ ही वहां मौजूद कार्यदायी संस्था को सड़क के बीच में कम दूरी पर डायर्वजन व यूर्टन करने का सुझाव दिया।