Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा

समूह गठन के बाद सभी का खाता शीघ्र खोला जाए तथा जहां कहीं भी बैंकों द्वारा समस्या हो तो उसे अवगत कराया जाए- सीडीओ
कानपुर देहात । मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक विकास भवन में आयोजित की गयी, इस बैठक में डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त एडीओ आईएसबी, बीएमएम आदि ने प्रतिभाग किया, जिसमें समूह गठन, खाता खोलना आदि के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि समूह गठन के बाद सभी का खाता शीघ्र खुल जाए तथा खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, खाता खुलवाने की जिम्मेदारी एडीओ आईएसबी और बीएमएम की है, जहां कहीं भी बैंकों द्वारा समस्या हो तो उसे अवगत कराया जाए तथा इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाए। जैसा कि विधित है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत लघु उद्योगों, कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करके महिलाओं के सशक्तीकरण का प्रयास किया जाता है, सरकार की यह योजना महिलाओं के जीवन में क्रान्तिकारी बदलाओं को उपस्थित कर रही है, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जनपद कानपुर देहात में इस योजना के तहत महत्वपूर्ण कार्य करते हुए अधिकांश महिलाओं को इस समूह से जोड़ा है और इस जनपद को एक नारा दिया है ‘‘प्रेरणा से, प्रेरणा को, प्रेरणा तक, प्रेरणा जनपद कानपुर देहात बने हमारा शक्ति से हो पूर्ण नारी, स्वावलंबी बने दीदियां हमारी‘‘। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।